भिलाई चैंबर में जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह का स्वागत - अभिनंदन

भिलाई चैंबर में जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह का स्वागत - अभिनंदन

भिलाई नगर। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह को हाल ही में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में भिलाई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारियों और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।  चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि हमारे लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि जिले के कलेक्टर को विशेष स्थान देते हुए राज्यपाल जी ने सम्मानित किया। उन्होंने इसे पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया।  भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अभिजीत सिंह  के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों की गति तेज हुई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहब की सक्रियता और दूरदर्शी दृष्टिकोण से जिले का विस्तार और प्रगति निरंतर हो रही है।   भिलाई चेम्बर चेयरमेन दिनकर बासोतिया ने पूरे जिले के व्यापारियों की ओर से कलेक्टर साहब को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि व्यापार जगत को विश्वास है कि आने वाले समय में भी सभी समुदाय और व्यापारी वर्ग कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन का पालन करते हुए अपने व्यवसाय को नई दिशा देंगे।  इस अवसर पर सुनील मिश्रा, मनोहर कृष्णानी, पवन अग्रवाल, चिन्ना राव, विकास जायसवाल, भोलनाथ सेठ सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।