श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कल से
भिलाई। स्व. उदयराम पारकर की स्मृति में विष्णु अरोड़ा महाराज का श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्राम बेलौदी (मालूद) में किया जा रहा है। दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक रोजाना होने वाले इस भक्तिमय आयोजन के संबंध में समिति की ओर से दुर्गा प्रसाद पारकर ने बताया कि पहले दिन 10 दिसंबर बुधवार को कलश स्थापना दोपहर 1 बजे से और गौकरण कथा, 11 दिसंबर को परीक्षित संवाद, 12 दिसंबर शुक्रवार को सृष्टि रचना, 13 दिसंबर को ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, 14 दिसंबर को श्री राम चरित्र,श्री कृष्ण जन्म, 15 दिसंबर श्री कृष्ण बाल लीला दही लूट माखन चोरी, 16 दिसंबर मंगलवार गोवर्धन लीला,कंस वध एवं रुकमणी विवाह, 17 दिसंबर सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, चढ़ौत्री, 18 दिसंबर गीता प्रवचन तुलसी वर्षा पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी होगा। श्री पारकर ने प्रवचनकर्ता बालयोगी विष्णु अरोड़ा महाराज जावरा (रतलाम) म.प्र. का प्रवचन लाभ लेने की अपील समस्त धर्म प्रेमियों से की है।