दुर्ग : पांच साल से फरार लूट का आरोपी छिंदवाड़ा से गिरफ्तार
दुर्ग /पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 24.9.2020 को महमरा कॉलेज के पास प्रार्थी द्वारा सड़क किनारे में मारा में अपनी बकरियों चरा रहा था, कि ऑटो सवार 4 व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर उनकी दो बकरियों को लूट कर ऑटो में डालकर भागने लगे l घटना के तत्काल बाद आरोपी सलीम खान उर्फ सोनू, आरोपी आसिफ अली, वह संतोष कुमार साहू को पकड़ा गया जिसे लूटी गई दोनों बकरियों को बरामद कर तीनों को जेल भेजा गया था, घटना में एक आरोपी अरमान खान ऑटो को लेकर भाग गया था जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी, जिससे प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 173(8) जा.फौ. मैं चालान पेश कर फरार आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी l
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लंबे अरसे से फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किए जाने पर थाना प्रभारी पुलगांव एवं चौकी प्रभारी अंजोरा के नेतृत्व में टीम बनाया जाकर उक्त फरार आरोपी की प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम बनाकर छिंदवाड़ा रवाना किया गया l जहां टीम द्वारा उक्त आरोपी के ऑटो चलाने की जानकारी पर से बस स्टैंड आदि स्थानों पर पताशाजी कर हजार आरोपी अरमान खान के संबंध में जानकारी एकत्रित का छिंदवाड़ा से पकड़ा जाकर चौकी लाया गया जिससे पूछताछ किए जाने पर अपराध कबूल कर घटना में प्रयुक्त ऑटो को थाना पुरानी भिलाई में एक्सीडेंट के मामले में जप्त होना बताया गया, आरोपी को गिरफ्तार का नायक रिमांड पर जेल भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव अमित कुमार अंबानी, चौकी प्रभारी अंजोरा खेलन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक बी लक्ष्मण राव, राज किरण ठाकुर की अहम भूमिका रही l
आरोपी:- अरमान खान 27 वर्ष बैल बाजार छिंदवाड़ा