रात 10 बजे का मेडिकल अपडेट: सत्याग्रह में BP–शुगर खतरनाक स्तर पर


भिलाई नगर।भिलाई को बचाने के संकल्प के साथ जारी सत्याग्रह में बैठे जनप्रतिनिधियों की सेहत अब चिंता का विषय बनती जा रही है। उपवास के चलते नेताओं के रक्तचाप और शुगर स्तर में गंभीर उतार–चढ़ाव सामने आया है, बावजूद इसके उनका हौसला और संकल्प डगमगाया नहीं है।
ताज़ा मेडिकल जांच में यह स्थिति सामने आई है—
देवेंद्र यादव
ब्लड प्रेशर: 160/100
ब्लड शुगर: 73
लालचंद वर्मा
ब्लड प्रेशर: 160/90
ब्लड शुगर: 69
जग्गा राव
ब्लड प्रेशर: 156/110
ब्लड शुगर: 87
डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और स्थिति को देखते हुए आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी जा रही है। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई है।
सत्याग्रह स्थल पर मौजूद समर्थकों में नेताओं की बिगड़ती तबीयत को लेकर चिंता है, लेकिन साथ ही उनके संघर्ष और बलिदान ने लोगों का मनोबल और मजबूत किया है।
नेताओं का स्पष्ट संदेश है—
“भिलाई के हित से समझौता नहीं होगा, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े।”