अनशनकारी लालचंद वर्मा की हालत नाजुक, देर रात अस्पताल रेफर

अनशनकारी लालचंद वर्मा की हालत नाजुक, देर रात अस्पताल रेफर

भिलाई।सत्याग्रह में शामिल अनशनकारी  लालचंद वर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। देर रात ब्लड शुगर 65 तक गिरने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल रेफर किया गया है।
इसके बावजूद बीएसपी प्रबंधन अब भी संवाद से दूर है और प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल सामने नहीं आई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि भिलाई से जुड़े अहम फैसलों को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती जा रही, जिससे आशंकाएं और गहरी हो रही हैं।
मामला भिलाई के भविष्य से जुड़ा है। सत्याग्रह जारी रहेगा।
भिलाई को बिकने नहीं देंगे!