प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रमों पर दिया मार्गदर्शन,बैतुलमाल कमेटी के एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का सफल आयोजन

भिलाई। अंचल में वंचित समुदाय के उत्थान और शिक्षा के प्रसार के लिए विगत 3.5 दशक से सक्रिय बैतुलमाल कमेटी ने शैक्षणिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम कम्युनिटी हॉल ,सेक्टर 6 भिलाई में किया। इस कार्यक्रम में बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी भिलाई द्वारा दी जा रही अनुदान/ प्रोत्साहन राशि से विभिन्न स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे 08 वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के बेहतर भविष्य के लिए यह आयोजन किया गया। जिसमें चयनित 59 छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के अग्रणी लोगों ने अपने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं एवं इनके अभिभावकों को स्कूल में पढ़ाए जा रहे सभी विषयों पर चर्चा की एवं उनकी रुचि के हिसाब से विषय चुनने के अलावा कई अन्य विषय और कोर्स की जानकारी दी , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी भी दी गई। परीक्षा में कम या मध्यम प्राप्तांक लाने वाले स्टूडेंट का भी हौसला बढ़ाया गया उन्हें रोजगारोन्मुखी कोर्स की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई जिससे वे बेहतर जीवन यापन कर सकें।
मुख्य अतिथि भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग ने स्टूडेंट को अच्छे प्राप्तांक लाने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी योग्य स्टूडेंट को निराश होने की जरूरत नहीं है, बैतुलमाल कमेटी उनकी आगे की शिक्षा की जिम्मेदारी ले लेगी , बस आपको अपनी काबिलियत दिखानी होगी।
इस दौरान विशेष वक्ता के तौर पर आरिफ खान फाउंडर सी ई ओ "इनोवेडास" ने विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी स्टूडेंट से सीधा संवाद करते हुए दोस्ताना माहौल में मार्गदर्शन दिया। दूसरे वक्ता कॉरपोरेट ट्रेनर रोशन रिज़वी ने अपने उद्बोधन में स्टूडेंट की हौसला अफजाई करते हुए कई मिसालें दी। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में किसी भी नाकामी से अवसाद व तनावग्रस्त होने के बजाए फिर प्रयास कर सफलता अर्जित करने हेतु स्टूडेंट को प्रेरित किया। शेख एकेडमी के निदेशक शेख मुख्तार ने स्टूडेंट का मार्गदर्शन किया और सदैव छात्रों एवं समाज हित के लिए अपनी सेवाएं देने की बात कही।
बैतुलमाल कमेटी के सदस्य जावेद अहमद ने उच्च अंक से वंचित रहने स्टूडेंट को रोजगारोन्मुखी अलग-अलग कोर्स के संबंध में कई जानकारी दी एवं बच्चों को अपना हुनर दिखाने प्रेरित किया। बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी भिलाई के अध्यक्ष हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने ऐसा आयोजन करते रहने का भरोसा दिया साथ ही सेक्रेटरी अरमान बेग की तरफ से आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में फाउंडर मेंबर अब्दुल हफीज़ व अब्दुल जाकिर खान , उपाध्यक्ष अलीम सिद्दीकी , वरिष्ठ सदस्य सैयद आतिफ अली , अवध अहमद , इमरान बेग , मुहम्मद जावेद, शेख मुख्तार , शकील अहमद , एम आई खान , साहिल अहमद और फैजान हसन सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।