नए साल में एसआईओ भिलाई की कमान संभालेंगे ज़ुलकरनैन और रियान

नए साल में एसआईओ भिलाई की कमान संभालेंगे ज़ुलकरनैन और रियान

भिलाई। भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) भिलाई इकाई द्वारा वर्ष 2026 के लिए संगठनात्मक चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। भिलाई इकाई के सदस्यों की उपस्थिति तथा जोनल प्रतिनिधियों की देखरेख में आयोजित इस चुनाव का संचालन एसआईओ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अनस खान, सेक्रेटेरिएट सदस्य तबरेज़ खान और हिंद्रिस खान ने किया। लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के साथ एसआईओ भिलाई में मोहम्मद जुलकरनैन को अध्यक्ष और रियान खान को सचिव नियुक्त किया गया। निर्वाचित उपरांत पदाधिकारी द्वय ने कहा कि एसआईओ छात्रों के नैतिक एवं शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान देने, जागरूकता को बढ़ावा देने और वंचित एवं हाशिए पर खड़े समुदायों के लिए सामाजिक अभियानों में सक्रिय रूप से कार्य करने श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों पर अमल करेगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इस्लामी सिद्धांतों के आधार पर सामाजिक प्रगति, न्याय एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कार्य करता है तथा एक समतामूलक समाज के निर्माण का लक्ष्य रखता है।