छेरछेरा पर्व पर काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन, कवियों ने बिखेरी रसों की अविरल धारा

दुर्ग/ संगवारी छत्तीसगढ़ चैनल एवम् क्रियेटिव आर्ट्स ऐकडमी के सयुंक्त तत्वाधान में काव्यग्रोष्टी का आयोजन प्रेम सागर चौक बैगापारा दुर्ग में 3 जनवरी शनिवारको किया गया।
नव वर्ष की बेला, नव वर्ष का प्रथम त्यौहार छेरछेरा के उपलक्ष्य में इस काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉक्टर अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव व उत्कर्ष श्रीवास्तव के माध्यम से किया गया। इनके द्वारा सभी अतिथि कवियों का स्वागत तिलक एवम् श्री फल के द्वारा किया गया।इसमें मंच संचालन नवेद रज़ा दुर्गवी के द्रारा अंत तक समा बाधकर रखा।इनके संचालन का सभी ने काफी आंनद लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर विजय गुप्ता जी वरिष्ठ साहित्यकार थे एवम् इसमें लगभग 15 कवियों ने अपने काव्य में गीत, गज़लों, हजल, श्रृंगार रस, वीर रस, सभी रसो के गुणवत्ता की रस बहाकर गंगा जमुना तहज़ीब की एक अनोखी प्रेम की धारा बिखेरी डॉक्टर नौशाद सिद्दीक़ी राजकुमार चौधरी, सुरेश कुमार बंछोर, हाजी रियाज़ गौहर, सूर्य कुमार गुप्ता, फरीदा शाहिन अंसारी, विजय गुप्ता जी, नवेद रज़ा सुमीत कुमार, नरेन्द्र देवागन मिताली वर्मा, विश्व नाथ, सोनिया सोनी, विशाल कुमार सोनी, अन्य कवि गण व दर्शकों ने भरपूर आंनद लिये अंतिम चरण में विजय गुप्ता के द्वारा बहुत ही समय के ऊपर काफी अच्छा उदबोधन दिया इसमें एवं डॉक्टर अवनीश श्रीवास्तव जी को अपनी लिखी किताब भेट की आयोजन कर्ता श्री अवनीश श्रीवास्तव के द्वारा व उत्कर्ष श्रीवास्तव माध्यम से अभार प्रर्दशन किया गया। और अगला आयोजन पुर्ण रूप से हास्यरस से भरपूर होगा ये भी धोषणा की गई ।