भिलाई में सड़क विवाद बना जानलेवा, धक्का-मुक्की में बुजुर्ग की मौत, स्कूटी चालक हिरासत में

भिलाई में सड़क विवाद बना जानलेवा, धक्का-मुक्की में बुजुर्ग की मौत, स्कूटी चालक हिरासत में

भिलाई। थाना छावनी क्षेत्र में जलेबी चौक के पास सड़क पर हुए विवाद के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में स्कूटी चालक युवक को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया है।घटना 7 जनवरी की शाम करीब 5:15 बजे हुई। सुनील राय, उम्र 47 वर्ष, अपने बड़े पिता के बेटे व बड़े भाई विकरमा यादव, उम्र 66 वर्ष, को पीछे बैठाकर टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल से जवाहर मार्केट की ओर जा रहे थे। जिंदल इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने साइड से आ रहे स्कूटी चालक सुकांत सोनकर उर्फ चिरागन, उम्र 19 वर्ष, ने मोटरसाइकिल को दबा दिया।सुनील राय ने स्कूटी चालक को ध्यान से वाहन चलाने की बात कही तो कहासुनी हो गई। इसी दौरान आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्का और पैर-मुक्का मार दिया। मारपीट के दौरान विकरमा यादव नीचे गिर पड़े और वहीं बेहोश हो गए, जबकि सुनील राय के चेहरे और आंख के नीचे चोट आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।परिजन मौके पर पहुंचे और विकरमा यादव को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर छावनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुकांत सोनकर को हिरासत में ले लिया।मामले में थाना छावनी में धारा 109 और 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।