12 लाख के डामरीकरण कार्य का महापौर अलका बाघमार ने किया स्थल निरीक्षण

12 लाख के डामरीकरण कार्य का महापौर अलका बाघमार ने किया स्थल निरीक्षण

दुर्ग/नगर पालिक निगम। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, पार्षद ललित ढीमर के साथ वार्ड 56 राजपूत किराना स्टोर्स से लेकर देवांगन के घर तक  डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य की लंबाई 700 मीटर में जारी डामरीकरण एवं बीटी रिपेयर सड़क कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और मजबूतों की विस्तार से जानकारी ली। महापौर अलका बाघमार ने प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, ललित ढीमर,युवराज कुँजम ओर ठेकेदार के साथ 12 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। महापौर अलका बाघमार ने कार्यस्थल पर सड़क की फिनिशिंग, डामर की मोटाई, लेवलिंग, रोलिंग एवं दोनों किनारों की संरचनात्मक मजबूती की जांच करते हुए अधिकारियों को आवश्यकनिर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अच्छी और मजबूत सड़कें नागरिकों की सुगमता एवं सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक हैं, इसलिए गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान महापौर ने सड़क की ढलान, जॉइंटिंग, बेस क्वालिटी सहित नालियों एवं जल निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस निरीक्षण स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।