नगर निगम की समीक्षा बैठक: धीमे काम पर होगी सख्ती, एजेंसियों को मिलेगा नोटिस

नगर निगम की समीक्षा बैठक: धीमे काम पर होगी सख्ती, एजेंसियों को मिलेगा नोटिस

दुर्ग/ नगर पालिक निगम।महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में नगर निगम के लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में शहर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।बैठक में नगर निगम की कार्यपालन अभियंता सुश्री विनीता वर्मा, सहायक अभियंता संजय ठाकुर, राजेन्द्र धाबाले,विनोद मांझी, मोहित मरकाम,अर्पणा मिश्रा,करण यादव,पंकज साहू, प्रेरणा दुबे,सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।लोक कर्म प्रभारी ने बैठक के दौरान अधोसंरचना मद एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत जानकारी एवं रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी। उन्होंने निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गति लाई जाए, ताकि आम नागरिकों को समय पर इनका लाभ मिल सके।समीक्षा बैठक में निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली गई। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन एजेंसियों के कारण कार्यों में देरी हो रही है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा तथा आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।लोक कर्म प्रभारी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल कार्य कराना नहीं, बल्कि समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है, जिससे शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।