धमतरी में महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, जिंदा पति के रहते महिला ने खुद को बताया विधवा

धमतरी में महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, जिंदा पति के रहते महिला ने खुद को बताया विधवा

धमतरी/विधवा बताकर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाले महिला के खिलाफ पति ने एफआईआर दर्ज करने की मांग कलेक्टर से है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर कांकेर के स्वास्थ्य कर्मचारी राजेंद्र सिन्हा ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन कर कहा है कि टिकरापारा निवासी उनकी पत्नी विगत 12-13 साल से अपने मायके में रह रही है।महतारी वंदन योजना के आवेदन एवं शपथ पत्र में पूछे गए परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार के शासकीय विभाग के उपक्रम, स्थानीय निकाय के स्थाई, अस्थाई, संविदा पदों पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी में नहीं पर राईट चिन्ह दर्शाया है। वहीं आवेदन के संलग्न दस्तावेज में विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र पर राईट का चिन्ह दर्शाकर महतारी वंदना योजना का लाभ ले रही है।गजेंद्र सिन्हा ने कलेक्टर के नाम आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी कुटुंब न्यायालय में पति को जीवित बताकर भरण पोषण का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर स्वयं को विधवा बताकर न्यायालय और शासन को गुमराह कर रही है।झूठा शपथ पत्र के आधार पर उसने शासन की योजना का लाभ प्राप्त किया है। विरोधाभाष एवं कपटपूर्ण आचरण को लेकर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है। राजेंद्र ने झूठा शपथ पत्र देकर महतारी वंदना योजना का लाभ लेने वाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कलेक्टर से की है।