ट्रेन सुविधाओं की मांग को लेकर गतिविधि तेज, रेलयात्री सेवा संघ की बैठक 17 को

ट्रेन सुविधाओं की मांग को लेकर गतिविधि तेज, रेलयात्री सेवा संघ की बैठक 17 को

भिलाई। ट्रेनों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़- यूपी बिहार रेलयात्री सेवा संघ की गतिविधि तेज हो गई है। संघ की इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक 17 जनवरी को शाम 6 बजे से एडवोकेट चेम्बर, मोहम्मद सलीम (अधिवक्ता), आनंद चाट के पास, चौहान प्लाजा जी. ई. रोड भिलाई में रखी गई है। इस दौरान पिछले दिनों छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के जनप्रतिनिधियों को दिए गए ज्ञापन के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष  हाजी एच. एम. सिद्दीकी और सचिव एडवोकेट मोहम्मद सलीम ने बताया कि बैठक मे सीवान, गोपालगंज, मऊ, घोसी,दोहरीघाट,आजमगढ़, बड़हलगंज,गोला बाजार, देवरिया व अन्य जिले/ग्राम के रहवासियों से अपील की की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे आकर अपनी समस्याओं से रेल यात्री सेवा संघ को अवगत कराये। जिससे बैठक में रेल यात्री सेवा संघ के बैनर तले जनप्रतिनिधियों से मिलने व आगे की रूपरेखा तय की जाए।