भिलाई के मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई के मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

  दुर्ग /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन, कैम्प 02 भिलाई समिति का अध्यक्ष है, इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन, कैम्प 02 भिलाई में पडित भोला महाराज पुजा पाट का कार्य करते है, तथा मंदिर के उपर बने कमरे में रहते है। जो प्रतिदिन प्रात 07/00 बजे मदिर खुलता है व दोपहर 12/00 बजे मंदिर बंद किया जाता है तथा शाम 04/00 बजे मंदिर खुलता है एवं रात्रि 09/00 बजे मंदिर बंद होता है। प्रतिदिन की तरह दिनाक 09/01/2026 के शाम 04/00 बजे पडित भोला महाराज मंदिर का गेट खोलकर अपने कमरे में नहाने धोने चले गए थे। शाम करीबन 06/00 बजे पंडित भोला महाराज मंदिर में वापस आए तो देखे कि मंदिर मे हनुमान की मूर्ति पर लगा चाँदी का मुकुट, स्टील का बरतन एवं लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति मय झूला जुमला किमती 20 हजार रू० नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु सीसी टीवी को खंगाला गया एवं मुखबिर लगाये गए की पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर संदेही को अभिरक्षा में लिया जाकर पुछताछ किया गया, जिनके द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया l एवं आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए सामान को बरामद किया गया । आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जाता है ।

आरोपी :- 1. रीना दिवेदी  उम्र 
               48 वर्ष पता इस्पात 
                नगर रिसाली
              2. बालमुकुंद सोनी 
               उम्र 65 वर्ष 
               पता -इस्पात नगर           
                रिसाली