पोटियाकला दुर्ग में कबीर सत्संग के प्रथम दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
दुर्ग।वार्ड क्रमांक 54 पोटियाकला, दुर्ग में आयोजित श्री सदगुरु कबीर त्रिदिवसीय सत्संग समारोह के प्रथम दिवस का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सभापति परम पूज्य श्री 108 पंडित सुनील शास्त्री साहेब (भागलपुर, बिहार) रहे।
प्रथम दिन संत-महंतों की गरिमामयी उपस्थिति में कबीर साहेब के भजनों एवं पंडवानी का भावपूर्ण रसपान कराया गया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। सत्संग के माध्यम से समाज में सत्य, सद्भाव और मानवता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक चंद्रशेखर साहू, अध्यक्ष किशुन साहू सहित भुनेश्वर साहू, श्रीमती हिरौंदी साहू, नरसिंह प्रसाद साहू एवं लेखराम साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी संगठन सचिव कौशल साहू द्वारा दी गई।