दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने डुण्डेरा वासियों को 1 करोड़ रुपए के नवीन विकास कार्यों की सौगाद दी
दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुण्डेरा, वार्ड क्रमांक 35 डुण्डेरा पश्चिम में आज विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रीकास्ट रिइन्फोर्समेंट आर.सी.सी. यू-ड्रेन निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ, जिसकी कुल लागत राशि ₹48.73 लाख है।साथ ही वार्ड क्रमांक 35 में श्री दशरथ साहू जी के निवास से श्री नरसिंग देवांगन जी के निवास तक डामरीकृत मार्ग संधारण कार्य (लागत ₹25.80 लाख) तथा श्री रामकुमार चक्रधारी जी के निवास से श्री शिवकली केसरी जी के निवास तक डामरीकृत मार्ग संधारण कार्य (लागत ₹24.55 लाख) का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र के सभी गांवों में विकास की किरण पहुंचे और हमारे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। इन विकास कार्यों से हमारे क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा।"आगे ललित चंद्राकर ने कहा, "राज्य की विष्णु देव साय सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को सरकार की विकास नीति का प्रमुख आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील शासन, त्वरित निर्णय और जनता से सीधा संवाद ही सरकार की पहचान है।"इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सभापति लुमेश्वर चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि गोविंद साहू, पार्षद खिलेंद्र विक्की चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, राजू जंघेल, राकेश जंघेल, नेता प्रतिपक्ष शनैन्द्र कुमार साहू, पार्षद हरीश नायक, छाया पार्षद दुर्गेश साहू, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनवानी, परंपरामेश्वर नारायण निर्मल, नरेन्द्र निर्मलकर, नंदकुमार साहू, बी.आर. मौर्य जी, केशव महिपाल, लक्ष्मी साहू, उदयराज साहू, प्रेमनारायण वर्मा, मंजू देवांगन, रंजना मानिकपुरी, बी. लक्ष्मण राव, सरिता मसीह, एस. आनंद, आरमा अग्निहोत्री, अन्नपूर्णा रेड्डी, किरण देशमुख, पी.के. वर्मा, मनोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं उपस्थितजन सम्मिलित रहे।