सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी और अड्डेबाजी पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा, जिलेभर में एकसाथ कार्रवाई

सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी और अड्डेबाजी पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा, जिलेभर में एकसाथ कार्रवाई

दुर्ग /जिले में अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन एवं उससे उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत दिनांक 16.01.2026 की रात्रि को जिलेभर में एक साथ व्यापक एवं सघन विशेष अभियान संचालित किया गया।इस विशेष अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख़्त संदेश देना था।अभियान के दौरान अड्डेबाजी करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले कुल 40 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की गई।  

थाना-वार कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है—

▪ थाना सुपेला – 04  
▪ थाना पद्मनाभपुर – 04  
▪ थाना पाटन – 04  
▪ थाना उतई – 04  
▪ थाना पुलगांव – 06  
▪ थाना मोहन नगर – 05  
▪ थाना भिलाई नगर – 03  
▪ थाना कुम्हारी – 03  
▪ थाना खुर्सीपार – 02  
▪ थाना अण्डा – 01  
▪ थाना नेवई – 01  
▪ थाना जामुल – 01  
▪ थाना पुरानी भिलाई – 02  

उक्त अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की सहभागिता रही तथा संपूर्ण कार्यवाही राजपत्रित अधिकारियों की सतत एवं प्रभावी निगरानी में संपन्न कराई गई।जिला पुलिस दुर्ग आम नागरिकों को स्पष्ट रूप से आश्वस्त करती है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, अड्डेबाजी एवं कानून-व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख़्त, निरंतर एवं बिना पूर्व सूचना के वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।