जनहानि रोकने निगम सख्त, चाइनीज मांझा बेचने पर वार्ड 10 में दुकानदार पर जुर्माना
दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर फिर सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में आज अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर के नेतृत्व में निगम अमले द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में जांच एवं निरीक्षण अभियान चलाया गया।निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करते हुए दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही संबंधित दुकान संचालक से ₹3000 का जुर्माना वसूल किया गया तथा भविष्य में दोबारा चाइनीज मांझा की बिक्री न करने की सख्त चेतावनी दी गई।नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि चाइनीज मांझा से जनहानि एवं पशु-पक्षियों को गंभीर नुकसान पहुंचता है, जिसे देखते हुए इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।नगर निगम दुर्ग आम नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री अथवा उपयोग की सूचना निगम को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।