राजधानी रायपुर में पुलिसिंग का नया युग, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस कमिश्नर
रायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रायपुर को उसका पहला पुलिस कमिश्नर दे दिया है। गुरुवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर का प्रथम पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आदेश गृह (पुलिस) विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता द्वारा जारी किया गया।
इस फैसले के साथ ही राज्य पुलिस महकमे में आईजी, एसएसपी और एसपी स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
एसएसपी स्तर पर बदलाव
रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह का तबादला जशपुर
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह को रायगढ़ की जिम्मेदारी
आईजी–एसपी स्तर पर व्यापक तबादले
दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग → बिलासपुर रेंज
अभिषेक शांडिल्य → दुर्ग रेंज
बालाजी राव सोमावार → राजनांदगांव रेंज
रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल → रेल एसपी
रायपुर पुलिस कमिश्नरी में डीसीपी नियुक्त
उमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस उपायुक्त (मध्य)
संदीप पटेल पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)
मयंक गुर्जर पुलिस उपयुक्त (उत्तर)
विकास कुमार पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल)
स्मृतिक बघेरा पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर) रायपुर
कुल 24 अधिकारियों की कमिश्नरी में तैनाती की गई है।
पूर्व में रायपुर एसपी रह चुके संजीव शुक्ला को शहर की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक ढांचे का गहरा अनुभव है। जनवरी 2027 में सेवानिवृत्ति से पहले उन्हें लगभग 11 माह का निर्णायक कार्यकाल मिलेगा, जिससे राजधानी की पुलिसिंग में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।