DA बढ़ोतरी पर सरकार का आदेश, पदोन्नति व नियमितीकरण पर भी जल्द फैसला : उपमुख्यमंत्री अरुण साव
भिलाई नगर/ छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साहू ने स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से भेंट में कहा कि मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश किया है, नगरीय निकाय में नवीन सेट-अप तैयार किया जा रहा है। महासंघ के अन्य मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
महासंघ के महामंत्री अनिल सिंह ने जानकारी देते हूए बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शरद दुबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री अरुण साव से उनके निवास कार्यालय में भेंट कर प्रदेश के निकायों में व्याप्त कर्मचारी समस्याओं के सौंपे गये मांग पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया, मंत्री श्री साव ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गये मांग पत्र के एक-एक बिंदु पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते की घोषणा किया जा चुका है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी के पदोन्नति के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नवीन सेटअप तैयार किया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरण में है, निकाय के शेष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सभी निकायों से जानकारी मंगाया गया है उन्होंने कहा कि इस पर नीतिगत निर्णय होना है इसलिए समय लगना स्वाभाविक है । मंत्री ने महासंघ के अन्य मांगों पर कंडिकावार चर्चा कर आने वाले दिनों में समुचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है ।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल भारतीय स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री संजय मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष शरद दुबे महामंत्री अनिल सिंह उपाध्यक्ष रामवृक्ष यादव गोपाल सिंह मंत्री विवेक रंगनाथ, ईश्वर वर्मा ,विजेन्द्र परिहार, वनीष दुबे, शशिकांत यादव विरेन्द्र देशमुख ने महंगाई भत्ता प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री जी के आश्वासन से अन्य मांगों पर मिले ठोस आश्वासन के आधार पर महासंघ द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया हैl