दुर्ग : हत्या की नीयत से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारदार कटर जप्त
दुर्ग /थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में प्रार्थिया गैदी बंजारे पति दुर्गा बंजारे उम्र 49 वर्ष निवासी यादव चौक, पानी टंकी के पास, गोंदिया (महाराष्ट्र), हाल निवास मिलपारा डिपरापारा दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पारिवारिक विवाद के कारण वह अपनी बहन के घर रह रही थी। दिनांक 29.01.2026 को रात्रि लगभग 08:30 बजे प्रार्थिया का पति दुर्गा बंजारे एवं उसका भांजा धनराज, प्रार्थिया की बहन के घर आए, जहां आरोपी द्वारा प्रार्थिया के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबाया गया। बीच-बचाव करने आए भांजा धनराज को आरोपी द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार वस्तु से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/2026 धारा 296, 115(2), 351(3), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुर्गा बंजारे पिता फेरहा बंजारे उम्र 54 वर्ष निवासी यादव चौक, पानी टंकी के पास, गोंदिया (महाराष्ट्र), हाल मिलपारा डिपरापारा दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर घटना में प्रयुक्त धारदार कटर को उसके कब्जे से जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उनि निर्मल सिंह ध्रुव, आरक्षक सुरेश जायसवाल, आरक्षक केशव कुमार एवं आरक्षक कमलकांत अंगूरे की सराहनीय भूमिका रही।
विवरण :
क्र. | आरोपी का नाम | जप्ती
01 | दुर्गा बंजारे पिता फेरहा बंजारे, उम्र 54 वर्ष, निवासी यादव चौक पानी टंकी के पास, गोंदिया (महाराष्ट्र), हाल मिलपारा डिपरापारा दुर्ग | धारदार कटर