पोषण पखवाड़ा की समाप्ति के अवसर पर पोषक खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई

दुर्ग। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत दुर्ग शहरी परियोजना में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रसार जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अमले के द्वारा किया जा रहा है।
कुपोषण मुक्त वार्ड हेतु चयनित वार्ड राजीव नगर में वार्ड पार्षद श्री गोविंद देवांगन एवं श्री मनीष कुमार साहू उपस्थित थे, पोषण पखवाड़ा की समाप्ति के अवसर पर सभी कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया, इसके साथ ही पोषक खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई।
दुर्ग शहर अंतर्गत शिवपारा 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेक्टर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, मितानिन एवं पालकगणों की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संतुलित आहार, पौष्टिक खाद्य सामग्रियों को प्रतिदिन अपने आहार में शामिल करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही पोषक सामग्रियों की व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई।
परियोजना क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ियों में पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम के आयोजन में सुपोषित छत्तीसगढ़ के संदेश को प्रसारित करते हुए बच्चों के टीकाकरण उनके पोषण स्तर को ग्रोथ चार्ट द्वारा आंगनबाड़ियों में प्रदर्शित किया गया। पालको को बच्चों के वजन अवलोकन का महत्व बताया गया।