सुशासन तिहार 2025 में दिव्यांग नागरिक को बैशाखी तुरंत प्रदान किया गया

भिलाईनगर। आज नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रं. 18 कांट्रेक्टर कालोनी हरा मैदान में शिविर आयोजित किया गया। सुशासन तिहार 2025 में नागरिको द्वारा पूर्व से आवेदन में मांग एवं शिकायत किया गया था। जिसका संबंधित विभाग द्वारा निराकरण कर आज शिविर में संबंधित आवेदकों को जानकारी दी गई। उनसे पूछा गया कि जो भी आपके द्वारा आवेदन किया गया था, उसका निराकरण कर दिया गया है, जिससे वह संतुष्ट है कि नहीं। साथ ही नागरिक का किसी प्रकार की मांग एवं शिकायत है, उसका आवेदन भी जमा किया जा रहा है। सुशासन तिहार में संबंधित वार्डों के कुल मांग के 220 एवं शिकायत के 72 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें मांग के 218 एवं शिकायत के 68 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 6 आवेदन और बाद में 15 आवेदन प्राप्त हुए है, उसका निराकरण कर आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सभापति गिरवर बंटी साहू जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। शिविर में बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी दिव्यांग देवराज द्वारा सुशासन तिहार में बैशाखी के लिए आवेदन किया गया । जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग के तरफ से समाधान शिविर में तत्काल बैशाखी प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिन नागरिको का मांग एवं शिकायत था, उसे मौके पर निरीक्षण करके आवश्यकता अनुसार तत्काल पुरा किया जा रहा था। पुनः आवेदन हेतु शिकायत एवं मांग पेटी रखा गया था, जिसमें नागरिक अपने समस्या अनुसार आवेदन डाल रहे थे ।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन समाधान शिविर में पहुंचकर अपने आधार को अपडेट करवाए । सभी काउंटर पर पहुंच करके जानकारी प्राप्त किये किस प्रकार के आवेदन आए हैं। उसका निराकरण क्या-क्या हुआ है। समाधान शिविर में उपस्थित कमलाबाई साहू से पूछे अम्मा आपके खाते में पेंशन आ रहा है कि नहीं वह बोली महतारी बंधन ₹1000 आ रहा है। नागरिको से कहे यह शिविर हमारी सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगाया गया है। इसमें आप सभी अपनी जो भी समस्या है, उसका आवेदन देकर निराकरण करा सकते है। जो भी मांग है उसे भी पूरा किया जाएगा ।