कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी, हाइकोर्ट के आदेश के बाद ही चुकी है FIR दर्ज

कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी, हाइकोर्ट के आदेश के बाद ही चुकी है FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से भाजपा नेतृत्व बेहद खफा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह का पद खतरे में है। माना जा रहा है कि उन्हें मोहन यादव कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है या फिर बर्खास्त भी किया जा सकता है। इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य), धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) और धारा 197 (1) (सी) (किसी समुदाय के सदस्य को लेकर ऐसी बात कहना जिससे अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर विपरीत असर पड़ता हो या उनके बीच शत्रुता या घृणा या दुर्भावना की भावना पनपती हो या पनपने की आशंका हो) के तहत दर्ज की गई है।