आवेदक अगर आवेदन भरने में त्रुटि करे तो अधिकारी मार्गदर्शन करे  - ललित चंद्राकर

आवेदक अगर आवेदन भरने में त्रुटि करे तो अधिकारी मार्गदर्शन करे  - ललित चंद्राकर

रिसाली।आवेदक अगर त्रुटि पूर्ण आवेदन प्रस्तुत कर रहा है तो अधिकारी-कर्मचारी उसे बताए कि सही लिखे। आवेदक का मार्गदर्शन करे। उसे दोबारा कार्यालय आने विवश न करे। उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहीं। वे नगर पालिक निगम रिसाली के सुशासन शिविर में पहुंचे थे। गुरुवार को आत्मानंद स्कूल में चौथा शिविर का आयोजन किया गया था।
         दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि नागरिकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अधिकारी शिविर हो या फिर कार्यालय इस बात का ध्यान रखे कि आवेदक या शिकायत कर्ता अपनी बात को सही तरह से लिखा है कि नही उसे बताकर आवेदन को सही कराए। भीषण गर्मी में भी शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने की बात को दुर्ग ग्रामीण विधायक ने अधिकारो के प्रति जागरूक होना परिभाषित किया। उन्होंने ने कहा कि सरकार भी शिविर के माध्यम से शिकायतों का निराकारण कर राहत पहुंचा रही है। विधायक के पहले शिविर को महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने संबोधित किया। इस अवसर पर एम.आई.सी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, ममता यादव, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, जमुना ठाकुर, राहुल राय, विलास बोरकर, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल उपस्थित थे।

रिसाली का बढ़ाया मान, किया सम्मान
कक्षा दसवी की परीक्षा में रिसाली का मान बढ़ाने वाली रिहा देवांगन का निगम ने सम्मान किया। विधायक ललित चंद्राकर ने रिहा को शाॅल ओढ़ाया। वही महापौर शशि सिन्हा ने पुष्प गुच्छ और श्रीफल देकर सम्मानित किया। आयुक्त मोनिका वर्मा ने पेन भेट की।

650 से अधिक पहुंचे शिविर में
सुशासन शिविर में 10 वार्डो का कलस्टर तैयार कर लगाया गया था। शिविर में 650 से अधिक लोग पहुंचे थे। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर व महापौर समेत क्षेत्रीय पार्षदों ने गर्भवती ममता चैरसिया, रीना यादव, पितांजली, अंजली प्रजापति की गोदभराई रश्म की। वही विधायक ने गौरंग यादव, भूमिका यादव, पूनम सोनी व दिव्यांश रात्रे को सुपोषण कीट दिया। इसके अलावा शिविर में राशन कार्ड, लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया।

महापौर ने भी रखी मांग
उद्बोधन के दौरान महापौर शशि सिन्हा ने दुर्ग ग्रामीण विधायक से निगम क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमि को पूर्ण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आत्मानंद स्कूल की छात्रा रिहा ने रिसाली का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने विधायक के समक्ष मांग रखी। विधायक ने मांग को शीघ्र पूरा करने आश्वासन भी दिया।