नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाला पंजाब निवासी 01 आरोपी गिरफ्तार 

नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाला पंजाब निवासी 01 आरोपी गिरफ्तार 

 
 दुर्ग।।दिनांक 18.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग में दो व्यक्ति चिट्टा (हेरोइन) बेच रहे है की मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में मुखबीर सूचना के आधार पर दो व्यक्ति गुरूदेव सिंग बीर्क एवं राजविन्दर सिंग उर्फ लड्डू कोे चिट्टा (हेरोइन) बिक्री करते पकड़ा गया जिनके विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 21(ख) 27(क) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्व कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के साैंदागरों के चेन को तोड़ने हेतु उक्त प्रकरण में आगे कार्यवाही करते हुये आरोपियों को चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाले आरोपी गुरुदेव देबा पिता सरवन सम्मा, उम्र 37 साल, ग्राम अरैय्या वाला, जिला फिरोजपुर पंजाब से गिरफ्तार कर माननीय न्यालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
 उक्त कार्यवाही में थाना एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. प्रदीप सिंह, थाना मोहन नगर से सउनि राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक जगजीत सिंह, केशव साहू की उल्लेखनीय रहीं।  
 
 गिरफ्तार आरोपी:- 
 01 . गुरुदेव देबा पिता सरवन सम्मा, उम्र 37 साल, ग्राम अराया वाला, जिला-फिरोजपुर, (पंजाब)