जमीन, सोने का सिक्का एवं गोवा दूर एण्ड द्रवेल्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार

जमीन, सोने का सिक्का एवं गोवा दूर एण्ड द्रवेल्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार

भिलाई।प्रार्थीया श्रीमती सुषमा सिंह पति विरेन्द्र सिंह निवासी पुरानी भिलाई बाना पुरानी मिलाई गिला दुर्ग ने सूचना दिया कि वर्ष 2022 में एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम से सूर्या ट्रेजर आईलेन्ड में आफिस खोला गया था जहा पर डिजायर ताज वेकेशन के डायरेक्टर पिन्द्र सोनेकर के द्वारा 10 साल की मेम्बरशीप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का एवं दूर एण्ड ट्रेवर्स में फ्लाईट से गोवा ट्रीप में रहने खाने पीने का खर्च कंपनी के द्वारा दिये जाने का लोक लुभयान स्क्रीम बताकर लोगों को अपने झासा में लिया गया था जिसकी झासा में आकर प्राचीया सुषमा सिंह, श्रीमती उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, श्रीमती एकता बंजारे, के. प्रियंका, बी. नागेश्वर, शंशाक सार्या, एस. कल्याणी, श्रीमती गंगा बाई, अन्य लोगो से करीबन 70,00,000 रु प्राप्त कर थोखापड़ी किया गया है तत्संबंध में थाना सुपेला धौकी स्मृति नगर में अपराय क्रमांक 510/2025 धारा 420,34 भादवि कामम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी हेतु निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी सुपेला, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु के द्वारा टीम गठित कर आरोपी पिन्दु रमेश सोनेकर के संबंध में पता तलाश कर किया गया। जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी पिन्टु रमेश सोनेकर अपने ससुराल दुर्ग में छिपा है, टीम के साथ दबिश देकर आरोपी पिन्दु रमेश सोनेकर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को पकड़ा जाकर जिससे पुछताछ करने पर अपने साथी मयूर मेश्राम एवं प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर आफिस खोलकर लोगों को अधिक फयादा देने एवं दूर एण्ड ट्रेवल्र्स के नाम पर लोगो को गोवा फ्लाईट से घुमाने के नाम पर किस्त किस्त में रकम जमा कराकर धोखाधड़ी करना कबूल किया गया है कि आरोपी पिन्टु रमेश सोनेकर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त आरोपी द पिन्टु रमेश सोनेकर साकिन रामनगर नागपुर थाना अम्बाझारी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली जिला बिलासपुर में अपराध कमांक 363/2024 पारा 420 भादवि एवं थाना सिविल लाईन विलासुपर में अपराध क्रमांक 977/2024 पारा 420 भादवि का कायम होना पाया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु, प्रजार 473 हरीश सिंह, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

अपराप/धारा

510/2025

पारा 420,34 भादवि

नाम आरोपी

फिन्दु रमेश सोनेकर उम्र 34 सात जिला नागपुर (महाराष्ट्र)