ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर की बैठक में  आगामी कार्यक्रम की  रूपरेखा तय जनता से जुड़ी मुद्दे को लेकर निगम घेराव सहित पुलिस विभाग को सौंपेगी ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर की बैठक में  आगामी कार्यक्रम की  रूपरेखा तय जनता से जुड़ी मुद्दे को लेकर निगम घेराव सहित पुलिस विभाग को सौंपेगी ज्ञापन

 
भिलाई नगर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर की बैठक में जनता से जुड़ी समस्याओं ,निगम कार्यालय,पुलिस विभाग में जन समस्या निवारण हेतु घेराव करना के साथ कानून व्यवस्था को  लेकर पुलिस विभाग को ज्ञापन सौंपना जैसे विषय को लेकर आगामी माह से कार्य करने पर सहमति बनी ।
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी  सम्माननीय अध्यक्ष दीपक बैज जी एवं भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के निर्देश पर ब्लॉक के पदाधिकारी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक शीतला मंदिर रामनगर मुक्ति धाम में सम्पन्न हुई ।ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप के अध्यक्षता में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा इसी माह से जन समस्याओं को लेकर  स्थानीय कार्यालयों में प्रदर्शन ,पुलिस विभाग को ज्ञापन सौंपना,वैशाली नगर के प्रमुख चौक  चौराहों में संचालित शराब की दुकान का हटवाने धारण प्रदर्शन, आम जनता को बिजली विभाग से होने वाली परेशानी के समाधान करने प्रयास करना ,वैशाली नगर विधान सभा के सभी 37 वार्डो की समस्याओं को लेकर निगम अधिकारियों  का घेराव करना जिला अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों कार्यकमों का आयोजन करने शामिल किया गया है । जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल कर सरकार के वादा खिलाफ के तहत विशाल प्रदर्शन करना शामिल है ।  
   बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी  जनता के मुद्दे को लेकर हमेशा से प्रदर्शन करती रही है  जिससे समस्याओं का समाधान हो सके कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है इस बात को ध्यान रख कर आम जनता के।सरोकार के। विषय को लेकर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए  इस माह से ही जन समस्या निवारण कार्य प्रारंभ करना चाहिए । 
 बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष फारुख खान ,संचार विभाग के रविन्द्र सिंग,ब्लॉक कार्य अध्यक्ष मो रफीक ,आनंद डोंगरे, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शोयब मो खान,छाया पार्षद बलदाऊ पिपरिया,अजय शिवबारिकर,  पूर्व एल्डरमैन नरसिंग नाथ ,जोन अध्यक्ष अनिशा बघेल,पिंकी वर्मा,जागेश्वरी साहू,इस्माईल खान,राजेश निषाद सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता साथी उपस्थित हुए ।