शिकायत के आधार पर नही,भविष्य निधि प्रभारी भूपेंद गोईर को प्रशासनिक व्यवस्था एवं विभागीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादन की दृष्टि से किया गया फेरबदल

दुर्ग। नगर पालिक निगमआयुक्त सुमित अग्रवाल ने प्रशासनिक व्यवस्था एवं विभागीय कार्य सुचारू रूप से सम्पादन की दृष्टि सेश्री भूपेन्द्र गोईर, सहायक ग्रेड-03 को, पेंशन एवं भविष्य निधि प्रभारी उपादान, CPF,GPF के दायित्वों से मुक्त किया जाता है।आयुक्त ने बताया कि भविष्य निधि प्रभारी भूपेंद (शुभम )गोइर के विरुद्ध ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिली है।उन्हें प्रशासनिक फेरबदल के तहत हटाया गया है। आयुक्त ने कहा कि समाचार पत्रों में शिकायत की खबर निराधार है।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शिकायत नहीं मिली है गलत जानकारी देकर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है।