साथियों के साथ मिलकर सिर पर सांघातिक चोट पहुँचकर हत्या का प्रयास करने एवं वाहन में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी प्रखर चंद्राकर गिरफ्तार

भिलाई।दिनांक 18.05. 2025 को प्रार्थी सौरभ वर्मा थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दरम्यानी रात्री आयुश, सिद्धार्थ एवं रोहित के सांथ सिध्दार्थ का बर्थडे होने से पार्टी करने होटल अमित पार्क गये थे । *पार्टी करने के बाद जब घर जाने लगे तो अमित पार्क होटल के पीछे 3 लड़के मिले जो बिना कारण गाली गुप्तार करते हुए अपने पास रखे एक गठीला मोटा बांस का डंडा निकालकर आयुष के सिर चेहरे में मारे जिससे गंभीर चोट आई है* और जाते वक्त एक ने *अपना नाम प्रखर चंद्राकर होना बताया और फरार हो गया । थाना सुपेला में अपराध क. 581/2025 धारा 296,115 (2).351(2),324 (2),109 (1), 3(5) बीएनएस कायम* कर विवेचना में लिया गया।दिनांक 20.05.2025 को हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले आरोपी *प्रखर चंद्राकर उम्र 25 साल निवासी भिलाई नगर को घड़ी चौक सुपेला के पास से हिरासत में लिया गया ।* आरोपी से पूछताछ कर विधिवत मोबाइल का अवलोकन करने पर पता चला कि आरोपी प्रखर *चंद्राकर लोटस एप्प के माध्यम से आई डी क्रमांक LOTUS 662 का संचालन कर अपने अन्य साथी पुलकीत चंद्राकर के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खेलाने का कम करता है प्रखर चंद्राकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर छल से अन्य व्यक्तियों के नाम से म्यूल खाता खुलवाकर खाते को किराये में लेकर अवैध सटटे से प्राप्त रूपये का ट्रांसफर करता है* एवं ऑनलाईन बेटिंग लोटस एप्प के माध्यम से *सट्टे का संचालन करता है।* ऑनलाईन गेम के माध्यम से बैटिंग, ताश, लूडो एवं क्रिकेट मैच में भी *ऑनलाईन ट्रांजेक्शन लेनदेन कर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ऑनलाईन जुआं खेलता व खिलाता* है उसके मोबाइल वाट्स अप को चेक करने पर अवैध रूप से *खाते को किराये पर लेकर अवैध रूप से लेनदेन पेमेंट रिसीव कर ट्रांजेक्शन, म्यूल खाता कर्नाटका बैंक के खाता* में ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट तथा अपने अन्य साथी पुलकीत के साथ आडियो विडियो रिकॉडिंग प्रखर चंद्राकर के मोबाइल में मिला है, जिससे वह *अवैध धन लाभ अर्जन कर करता है ।* लोटस एप्प के माध्यम से आई डी स्वजै 662 का इस्तेमाल कर अन्य साथी पुलकीत चंद्राकर के साथ मिलकर अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर खाता खुलवाकर खाते को किराये में लेकर अवैध सटटे से प्राप्त रूपये का ट्रांसफर करता है। जिसमें *विगत 04-05 दिनों में लगभग 60,000 00 रूपये रकम लेनदेन का हिसाब मोबाइल में रखा है* आरोपी द्वारा रूपये पैसे का लेनदेन *म्यूल खाता के माध्यम से लिया जाता है* ।ऑनलाईन सटटे की अवैध कमाई से *दो मोबाइल एक पल्सर बाईक एवं एक थार कार क्रमांक सीजी 07 सी.क्यू 0015 को अपने दोस्त* के नाम से खरीदा है एवं अपने बैंक खाते तथा परिजनों के खातों मे अवैध धन को जमा किया है। आरोपी *प्रखर चंद्राकर, पुलकीत चंद्राकर द्वारा षडयंत्र पूर्वक छल से म्यूल बैंक खाते को किराये में लेकर ऑनलाईन लोटस गेमिंग एप्प की अवैध लेनदेन की रकम प्राप्त* कर धोखाधड़ी कर सटटा खेलना पाये जाने से थाना सुपेला में पृथक से अपराध *594/2025 धारा 318 (4) 61 (2) बीएनएस 07 छ०ग० जुआ प्रति० अधि० कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*
*आरोपी प्रखर चंद्राकर आदतन अपराधी है । थाना भिलाई नगर का गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध थानों में मारपीट लूट हत्या का प्रयास सहित गंभीर मामले पंक्तिबद्ध है
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि, दीपक चौहान आरक्षक सुर्या, एवं आर. दुर्गेश का विशेष योगदान रहा।
*गिरफ्तार आरोपी* -
1- प्रखर चंद्राकर उम्र 25 साल
भिलाई नगर जिला दुर्ग