दुर्ग:मिलावटी शराब बेच रहे थे कर्मचारी, दुर्ग आबकारी अधिकारी को नोटिस

दुर्ग:मिलावटी शराब बेच रहे थे कर्मचारी, दुर्ग आबकारी अधिकारी को नोटिस

दुर्ग ।जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना पाया गया। इसको लेकर आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त ने आबकारी अधिकारी सीआर साहू नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने मंगलवार को एक साथ जिले की कई दुकानों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने ओवर रेटिंग, विशेष ब्रांड की शराब बेचने के प्रकरण बनाए।

साथ ही मिलावटी शराब शराब बेचने को लेकर सिविक सेंटर शराब दुकान के स्टाफ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी नवीन तोमर ने अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट आबकारी सचिव छत्तीसगढ़ शासन और राज्य आबकारी आयुक्त छग भेजी है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने भिलाई तीन स्थित कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान और बारो की शराब दुकान में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने शराब दुकान में भारी अनियमितताएं पाईं। जिसको लेकर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग को जमकर फटकार लगाई है।