जेआरडी स्कूल सुशासन में 107 आवेदनों का किया गया निराकरण,महापौर पहुची शिविर

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महापौर श्रीमती अलका बाघमार आज हिंदी भवन के सामने जेआरडी स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में पहुँचे।
महापौर श्रीमती बाघामर ने आयुक्त सुमित अग्रवाल,एमआईसी लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,पार्षद गुलाब वर्मा,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा अधिकारी/कर्मचारियो के साथ छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ शिविर में लगें विभिन्न विभागों के स्टाल में पहुँचकर प्राप्त आवेदनों सहित निराकरण आवेदनों की जानकारी ली।आज शिविर में 107 आवेदनों मांग 85 शिकायत 22 शेष शून्य 107 आवेदनों का निराकरण किया गया।शिविर में सीसी सड़क व नालीनिर्माण,पट्ट,पेंशन,आत्मानंद स्कूल में एडमिशन,बिजली पोल हटवाने,अवैध कब्जा हटवाने,उपादिन आवेदन, निगम चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति की मांग,महतारी वंदन योजना दिलाने की मांग,शहर क्षेत्र में सीसी कैमरा लगवाने सहित पेड़ काटने के अलावा अन्य आवेदन मिले है।महापौर अलका बाघमार ने कहा जेआरडी स्कूल में आज शिविर में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में सहभागिता कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया।इस दौरान पांच गर्भवती महिलाओं को गोद भराई व 2 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन संस्कार किया। स्थल पर 30 से अधिक 30 किशोरी बालिकाओं का एचबी टेस्ट एवं उनको सेनेटरी पैड वितरण किया गया।साथ ही शिविर में त्वरित लोगो का आधार उपटेड सहित आधार कार्ड बनाया गया।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील शासन ही लोकतंत्र की वास्तविक पहचान है, और हमारी सरकार इस दिशा में सतत संकल्पित है।महापौर ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के जनसेवा और सुशासन के प्रति यह अभियान एक सशक्त कदम है।