मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत ग्राम मंचादुर में आयोजित मुस्लिम समाज के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत ग्राम मंचादुर में आयोजित मुस्लिम समाज के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर


दुर्ग।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ग्राम मंचादुर में मुस्लिम समाज के इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को उनके नए जीवन की मंगलमयी शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कुल 10 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सभी विवाहित जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 3500 रूपये का चैक प्रदान किया।यह आयोजन सामाजिक समरसता, पारिवारिक सहयोग और शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।*

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभी विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर  मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  समाज में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का मिलन है। उन्होंने सभी नवदम्पतियों को प्रेम, विश्वास और समर्पण को अपने वैवाहिक जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए संबल प्रदान करने वाली है, जिससे समाज में बेटियों के विवाह में आने वाली कठिनाइयां कम होंगी। 
हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यह योजना बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। विवाह व इलाज दो ऐसे बड़े खर्च हैं जिन्हें अब सरकार उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने गरीब परिवारों के लिए कन्या विवाह योजना को सशक्त बनाया है।
आगे श्री  चंद्राकर ने कहा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह में 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। पहले यह राशि 25,000 रुपये थी, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया। इसमें 35,000 रुपये की प्रोत्साहन और परिवहन सहायता राशि का चेक नवविवाहित जोड़ों को सौंपा गया, जबकि शेष राशि से वर-वधू को आभूषण, श्रृंगार सामग्री, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं।
*आगे श्री चंद्राकर आप सभी से निवेदन करता हूं कि आपके समाज की ओर से भी  देश में एक साथ चुनाव हो एक देश एक चुनाव  इस हेतु राष्ट्रपति महोदया जी को एक लेटर लिखना है जिससे देश में एक साथ चुनाव संपन्न हो।*
आप सभी को  इस सफ़ल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य  डालेश साहू, सरपंच  युगल किशोर साहू, उपसरपंच  दुष्यंत साहू, खोपली सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा, पूर्व सरपंच  दिलीप साहू, श्री गजेन्द्र कुमार साहू,  सविता साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, धनराज साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष  प्रवीण यदु, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष  फलेंद्र सिंह राजपूत,  जसलोक साहू, निरंजन सिंह राजपूत, महेश साहू, जिला कांग्रेस कमेटी राकेश ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श अशोक कुमार साहू, डॉ. रहीम खान, नवाब खान, शरीफ़ भाई,  शेख साजिद,  रफीक खान,  शेख मजीद, चांद खान, कलीम मोहम्मद, हाजी वाहिद खान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।