विधायक ललित चंद्राकर ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन  की बात

विधायक ललित चंद्राकर ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन  की बात

 दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को स्टेशन मरोदा में बूथ नम्बर 196 वार्ड 21 पर दुर्ग ग्रामीण विधायक राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मन की बात की 122वीं कड़ी में देश के सामने अपनी बातों को रखा। मन की बात की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक  और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे मे जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों में साइंस का पैशन है और वो खेलों में भी कमाल कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री ने बस्तर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। करीब पंचानबे ( नाइंटी पाइव) प्रतिशत रिजल्ट ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा, वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से बस्तर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात की 122वीं कड़ी में बस्तर क्षेत्र और दंतेवाड़ा का जिक्र *करने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया एक देश एक चुनाव के लिए देश के   राष्ट्रपति महोदया जी को अपने वार्ड वासी की ओर से पत्र लिखना है ।*
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शैन्डे , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल   युवा मोर्चा अध्यक्ष  नरेंद्र निर्मलकर , बूथ अध्यक्ष  टिकेश्वरी चंद्रवंशी ,बूथ सचिव श्रीमती प्रेमीन साहू ,
मन की बात प्रमुख  लक्ष्मी नंदेश्वर महिला प्रमुख  सत्यभामा विश्वकर्मा  सूरज निहाल दीनदयाल साहू  डामन सार्वा  सावित्री देशलहरे जी,  चैती बाईं निषाद ,राधा टंडन गोमती निर्मलकर, कुमारी चंदा नंदेश्वर एवं कुमारी जानकी निषाद,  हीना देवांगन , गुंजेश्वरी साहू, शारदा विश्वकर्मा, सरस्वती नेताम  संगीता साहू चांदनी देवी,  सावित्री देशलहरे, श्रीमति पार्वती , पूर्णिमा साहू  मितानिन सावित्री निर्मलकर , सावित्री निर्मलकर   त्रिवेणी,  निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।