मिर्च पाउडर फेंककर बाल अपराधी फरार, सुरक्षा गार्ड को दिया चकमा

मिर्च पाउडर फेंककर बाल अपराधी फरार, सुरक्षा गार्ड को दिया चकमा

अंबिकापुर। शनिवार को छह अपचारी बालक सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और गंगापुर में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए। सूचना मिलते ही अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने आसपास बालकों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। देर शाम घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई।जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा फरार अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है। फरार अपचारी बालकों में चार सूरजपुर जिले के हैं। एक-एक अपचारी बालक सरगुजा व जांजगीर - चांपा जिले के रहने वाले हैं। बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की यह तीन माह में दूसरी घटना है।  सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है। अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है।