पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 माओवादी ढेर

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 माओवादी ढेर

बीजापुर/छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में दो बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, सतर्क जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए भारी मात्रा में आईईडी (IED) बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया है.

सुबह 7 बजे से मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

बीजापुर के दक्षिण इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सुबह करीब 7:00 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एक ACM रैंक का नक्सली और एक पार्टी सदस्य मारा गया है. जवानों ने मौके से नक्सलियों के शव के साथ पिस्टल, 303 रायफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है. फिलहाल इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और सुरक्षाबल सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

30 किलो के आईईडी से जवानों को उड़ाने की थी साजिश

मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक और खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया. डीआरजी बीजापुर, थाना इलमिड़ी, और छसबल 9वीं वाहिनी की टीम जब लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी, तब सड़क के बीचों-बीच 20-30 किलोग्राम के 02 IED बम बरामद हुए.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन बमों को ‘कमांड स्विच सिस्टम’ से जोड़ा था, ताकि किसी बड़े वाहन को निशाना बनाया जा सके. बीडीएस (BDS) टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों शक्तिशाली बमों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.

जवानों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुरक्षाबलों की सूझ-बूझ और त्वरित कार्यवाही से नक्सलियों की नापाक साजिश विफल हो गई है. क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है.