पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी: भिलाई में कांग्रेस का थाने पर धरना
भिलाई। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के खिलाफ की गई अभद्र, अशोभनीय एवं नफरत फैलाने वाली टिप्पणी के विरोध में बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला थाना का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाना परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कांग्रेस की ओर से शिकायत भी दर्ज कराई गई।जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर योजनाबद्ध तरीके से राजनीतिक द्वेष फैलाया जा रहा है और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ खुलेआम गाली-गलौज यह दर्शाती है कि प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति के सम्मान का नहीं, बल्कि लोकतंत्र, सामाजिक सौहार्द और संविधान की गरिमा से जुड़ा हुआ है। यदि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज में अराजकता फैलना तय है।कांग्रेस ने यह भी कहा कि रायपुर में इसी तरह के मामले में NSUI के दबाव के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी, ऐसे में दुर्ग जिले में अलग रवैया अपनाना पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करता है। कांग्रेस का आरोप है कि ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अमित सेन नामक व्यक्ति लगातार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है।प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी द्वारा आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मामले में ढिलाई बरती गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा “आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए।”प्रदर्शन में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र यादव, प्रदेश सचिव अतुल साहू, पूर्व महापौर नीता लोधी, जिला महामंत्री भूपेंद्र यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।