राज्य सरकार ने 58 राजस्व निरीक्षकों के ट्रांसफर किए

राज्य सरकार ने 58 राजस्व निरीक्षकों के ट्रांसफर किए

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्व विभाग में एक अहम प्रशासनिक फैसला लेते हुए लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। यह आदेश त्रिलोचन पवार, अवर सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस कदम को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और स्थान विशेष में लंबे समय से जमे कर्मचारियों के प्रभाव को खत्म करने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।

15 दिनों के भीतर अपील का अवसर

राज्य सरकार ने इस स्थानांतरण आदेश (CG Transfer News) के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अधिकारी इस निर्णय से व्यथित है, तो वह आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर वरिष्ठ सचिव समिति के समक्ष संयोजक एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। यानी कर्मचारियों को नियमबद्ध तरीके से अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया गया है।

देखें लिस्ट..

CG Revenue Inspectors Transfer News CG Revenue Inspectors Transfer News   CG Revenue Inspectors Transfer News  CG Revenue Inspectors Transfer News