वैशाली नगर विधान सभा स्तरीय  बैठक में कांग्रेस की किसान जवान संविधान बचाओ जनसभा  की तैयारी  को सफल बनाने के साथ प्रभारी नियुक्त किए गए

वैशाली नगर विधान सभा स्तरीय  बैठक में कांग्रेस की किसान जवान संविधान बचाओ जनसभा  की तैयारी  को सफल बनाने के साथ प्रभारी नियुक्त किए गए

भिलाई नगर ।  भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के वैशाली नगर विधान सभा स्तरीय बैठक आयोजित की  गई । बैठक में 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित जन सभा जिसको अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी संबोधित करेंगे जनसभा में अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल करने पर रणनीति बनाई गई । 
  बैठक में जनसभा हेतु वैशाली नगर विधान सभा प्रभारी धर्मेंद्र यादव  भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री बीडी कुरैशी  ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रायपुर में आयोजित जनसभा को सफल बनाने रणनीति बनाई गई । बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस जन जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ चर्चा करने के बाद   निर्णय लिया गया कार्यकर्ताओं को वाहन के साथ भोजन की व्यवस्था करने के साथ कार्यकर्ताओं को अनुशासित रूप  से जनसभा में शामिल होने पर सहमति बनी है । बैठक में वैशाली नगर विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के साथ कार्यकर्ताओं को जनसभा में।शामिल होंगे उनकी जानकारी जिला अध्यक्ष के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों की सूची भेजी जाएगी । 
 जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनसभा में शामिल होने की विस्तृत में जानकारी दिया गया । पूर्व राज्य मंत्री बीडी कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के जी की प्रदेश में अध्यक्ष बनाने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करेंगे जो हमारे लिए गौरव की बात है इसलिए जनसभा को सफल बनने कार्य करना चाहिए । 
    वैशाली नगर विधानसभा स्तरीय बैठक में भिलाई निगम के एमआईसी संदीप निरंकारी , केशव चौबे,लालचंद वर्मा , आदित्य  सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार  कश्यप , कैंप ब्लॉक अध्यक्ष  रामा विश्वकर्मा सेवा दल के महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता, मो राजा सिद्दीकी,मेरिक सिंह,  प्रभाकर जन बंधु,अली हुसैन सिद्दीकी अल्पसंख्यक विभाग फारुख खान ,आमिर अहमद ,शोयब मो खान संजीव चक्रवर्ती,इस्माईल खान , जोहान सिन्हा,रविन्द्र सिंग, विमल दास,जय वर्मा,अनिल सिंह,दिनेश गुप्ता,संजय कुमार साहू,शमशेर सिद्दीकी, मो रफीक , आनंद डोंगरे, नरसिंह नाथ, सरसीज घोष,राजेश कुमार  साहू, शाहबाज खान, बद्रीनाथ बघेल, राजेश यादव ,अजय शिवबरीकर, कन्हैया चूरहे,  उमाशंकर साहू,राजेंद्र महिलांगे,रवि कुमार जोशी,मो इसराइल कुरैशी,किशन यादव पिंकी वर्मा,जागेश्वरी साहू,अनिशा बघेल,राजकुमार चौधरी, नईम बेग,शिव कुमार साहू, रॉबिन सिंह,वीरेंद्र नागरची,कृष्णा कुमार सिंह,दिनेश कुमार गुप्ता, बुद्ध शरण बोरकर,फ़राज़ अहमद, इंजी नसीम खान, नरेंद्र पिपरोल,दिनेश यादव,प्रमोद तोरले सहित भरी संख्य में कांग्रेस जन बैठक में उपस्थित हुए।