सुपेला थाना पुलिस ने पत्रकारिता के नाम पर ऑनलाइन सट्‌टा चलाने वाले लंबे समय से फरार गोविंद चौहान को किया गिरफ्तार, कुर्क की जाएगी संपत्ति

सुपेला थाना पुलिस ने पत्रकारिता के नाम पर ऑनलाइन सट्‌टा चलाने वाले लंबे समय से फरार गोविंद चौहान को  किया गिरफ्तार, कुर्क की जाएगी संपत्ति

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने पत्रकारिता के नाम पर ऑनलाइन सट्‌टा चलाने वाले लंबे समय से फरार गोविंद चौहान को पकड़ने में सफलता पाई है। इस मामले में आरोपी रविकांत मिश्रा को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। इन दोनों पर म्यूल खाता का उपयोग कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। जानकारी के अनुसरा दिनांक 26.09.2024 को प्रार्थी धीरज महतो रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गोविंदा चौहान एवं रविकांत मिश्रा व्दारा प्रार्थी एवं मुकेश ताण्डी को लालच देकर इनका आई.डी.एफ.सी. बैंक में खाता खुलवाकर खाते में अपना सीम नंबर दिये, जो इनके द्वारा खोले गये खाते से लिंक कराया गया था । रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक- 1026/24 धारा 318(4),319(2),61(2),111 बीएनएस दर्ज किया गया । उक्त प्रकरण में पूर्व में आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों द्वारा सीम का उपयोग कर आई.डी प्राप्त कर अवैध आई.डी के माध्यम से संचालित ग्रुप द्वारा उपरोक्त आई.डी के माध्यम से अवैध ऑनलाईन सटटा का संचालन कर धर्नाजन करने के लिये अपने एवं प्रार्थी व मुकेश ताण्डी के आई.डी.एफ.सी बैंक के खातों का उपयोग किया जाता रहा। इनके द्वारा वेब पोर्टल पर रोजनामचा एवं खबर छत्तीसगढ़ के नाम से समाचार चलाया जाता था। वेब पोर्टल के आड़ में अवैध रूप से ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिये अपने एवं प्रार्थी व गवाह के खातों का उपयोग किया गया। आई.डी के माध्यम से गेमिंग एप में उपयोग किये जा रहे तथाकथित कई खातों का डिटेल प्राप्त किया गया है, जिसमें आरोपीगणों द्वारा अन्य आरोपी के साथ मिलकर अवैध रूप से करोड़ों का लेनदेन किया जाना पाया गया। आरोपी के द्वारा अवैध आय से अर्जित रकम से क्रय किया गया हुंडई वेरना कार  CG 07 CQ 7205 कीमती 1800000 रुपये को जब्त किया गया है। साथ ही अवैध स्रोतों से अर्जित रकम से क्रय चल अचल संपत्ति के कुर्की की कार्यवाही भी की जा रही है। फरार आरोपी गोविंदा चौहान की  पतासाजी कर दिनांक 02.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।

क्या है मामला

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर सुपेला निवासी धीरज महतो (22 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोस्त रावणभाठा निवासी मुकेश तांडी (22 साल) दोनों दोस्त है। दोनों ने शिकायत की है कि वह जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल के पास चाय गुमटी चलाता है। इनका परिचय गोविंदा चौहान व रविकांत मिश्रा से था। 2023 में गोविंदा चौहान और उसके साथी रविकांत मिश्रा ने दोनों से कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाउंगा।इसके लिए दोनों को बैंक एकाउंट खोलाना पड़ेगा।सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के चक्कर में आकर आईडीएफसी बैंक में दोनों ने खाता खुलवा लिया। 9 इस बीच गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने कहा कि दोनों का बैंक खाता और एटीएम ले जाना पड़ेगा। क्योंकि बैंक खाता को सिस्टम में अपडेट करना होगा। इसके बाद दोनों धीरज और मुकेश दोनों का बैंक एकाउंट डिटेल और एटीएम लेकर चले गए। धीरज और मुकेश ने अपने बैंक खाता में मोबाइल नम्बर को अपडेट करा दिया।कुछ दिन बीत गए, लेकिन गोविंदा और रविकांत ने बैंक खाता और एटीएम नहीं लौटाया।धीरज महतो व उसका दोस्त जब भी अपना एटीएम मांगते तो वे टालमटोल करने लगे। इसके बाद दोनों को शक हुआ वे बैंक पहुंच गए। एकाउंट के बारे में बैंक प्रबंधन से जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खातों ने लाखों रुपए लेन देन किया जा रहा है। इसके कारण मुंबई ब्रांच ने बैंक एकाउंट को होल्ड कर दिया है। यह सुनकर दोनों को होश उड़ गए। इसके बाद धीरज और मुकेश के खाते में हुए ट्रांजेक्शन से बता चला कि गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा दोनों के खातों से कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। इनके माध्यम से गोविंदा के खाते में 80 लाख और रविकांत मिश्रा के खाते में 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। 

 गिरफ्तार आरोपी- गोविंदा चौहान