खरोरा हत्याकांड: प्रेम संबंध के चलते युवक ने की हत्या, दुर्ग से गिरफ्तार

खरोरा हत्याकांड: प्रेम संबंध के चलते युवक ने की हत्या, दुर्ग से गिरफ्तार

रायपुर । खरोरा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी और पीड़िता के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को नहीं थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और मृतका का पारिवारिक संबंध भी था। इसी नजदीकी रिश्ते की आड़ में दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए थे।चूंकि परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने युवक पर कभी शक नहीं किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे दुर्ग से दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे के पूरे घटनाक्रम को समझने में जुटी है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।