उद्यान प्रभारी काशीराम कोसरे ने किया दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण, प्रतिदिन साफ-सफाई एवं बारिश के बाद रंग रोहन व टूटे हुए झूलो को मरमत करने निर्देश

उद्यान प्रभारी काशीराम कोसरे ने किया दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण, प्रतिदिन साफ-सफाई एवं बारिश के बाद रंग रोहन व टूटे हुए झूलो को मरमत करने निर्देश

दुर्गl नगर निगम/ शहर के विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में निगम सीमा क्षेत्रअंतर्गत आज सुबह प्रभारी काशीराम कोसरे द्वारा उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह,भोला महोबिया,राकेश सेन व अन्य लोगो के साथ दादा दादी नाना नानी पार्क का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने लगभग घंटे भर तक दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण कर उद्यान को संवारने निरीक्षण कर मॉनिटरिंग सतत रूप से की जा रही है।उन्होंने कहा दादा दादी नाना नानी पार्क शहर व प्रदेश की पहचान है, साफ सफाई रसखरखाव व्यवस्था पर विशेष ध्यान जनहित में जन सुविधा हेतु दिया जा रहा है,निरीक्षण के दौरान मौजूद उद्यान निरीक्षक से जहाँ की दादा-दादी नाना-नानी पार्क के बाहर व भीतर में आवश्यक गाजर घासों को कटाई करवानी के निर्देश दिये।उद्यानिकी प्रभारी कांशीराम कोसरे ने कहा कि बारिश के बाद पार्क में बेहतर रंगरोहन व गार्डन को व्यवस्थित करने, टूटे हुए झूलो को मरमत के साथ साथ साफ साफ व्यवस्थाएं दुरुस्त सहित प्रकाश व्यवस्थाओ में ध्यान रखने को कहा गया है।दादा-दादी नाना-नानी पार्क में नागरिको के आवागमन के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिए बेहतर प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए।