कलेक्टर ने शिवनाथ नदी सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

दुर्ग/ लगातार हो रही भारी बारिश और मोगरा बैराज से छोड़े गए पानी के चलते शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने शिवनाथ नदी किनारे स्थित 24 व 42 एमएलडी इंटकवेल का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान पुलगांव नाले से बहकर आ रही जलकुंभी, झिल्ली व पन्नी इंटकवेल में गहराई तक फंस गई है, जिससे पाइपलाइनें जाम हो रही हैं और जल आपूर्ति बाधित हो रही है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर एनडीआरएफ की गोताखोर टीम को तैनात किया गया, जो इंटकवेल में उतरकर गहराई तक सफाई कार्य कर रही है। इसके बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह और महापौर अल्का बाघमार ने पुलगांव बस्ती, महावीर कॉलोनी और खंडेलवाल कॉलोनी जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी निरीक्षण किया और प्रभावित नागरिकों से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। शहर में बीते चार दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शिवनाथ नदी और पुलगांव नाला उफान पर हैं, जिससे नगर निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रभावित हुई है। इंटकवेल में जलकुंभी और कचरा हर वर्ष वर्षा ऋतु में गंभीर समस्या बन जाता है, जिससे निपटने के लिए इस बार विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें महापौर, निगम आयुक्त, जलगृह प्रभारी सहित सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार कर अमल में लाने के निर्देश दिए।