महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किए जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण

महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किए जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण

भिलाई नगर। संपूर्ण क्षेत्र में मानसूनी प्रभाव एवं प्रकृति का कहर रूपी अतिवृष्टि के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। सुरक्षागत कारणो से महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, महापौर परिषद् सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी एवं निगम टीम सुबह 07.30 बजे से दोपहर तक विभिन्न क्षेत्रों में दौरा किए। दीक्षित कॉलोनी स्थित कोसानाला, साकेत नगर कोहका, इंदु आईटी स्कूल के सामने नाला, कोसानाला के समीप बने पीएम आवास, कोसानगर गौठान, जुनवानी रोड स्थित एम जे कॉलेज आदि स्थलों का बड़ा नाला सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किए। नाला पुल में  बहकर आए जलकुम्भी, लकड़ी एवं अन्य अपशिष्टो को हटाने का कार्य करवाये। दीक्षित कॉलोनी स्थित कोसानाला की सफाई एवं एम.जे. कॉलेज के समीप नाला में फंसे जलकुम्भी की सफाई महापौर, सभापति, प्रभारी सदस्य सहित पार्षदगण अपने समक्ष 3-4 घंटे तक खड़े रहकर कराये। जल भराव के निपटान हेतु 3 जेसीबी, 3 डम्फर एवं ट्रैक्टर के द्वारा सुबह से दोपहर तक फंसे जलकुम्भी एवं अन्य अपशिष्टो को हटाने का कार्य निगम के सफाई कर्मियों द्वारा लगातर किया गया है। प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु निगम के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह से शाम तक लगे रहे ।चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज का अवलोकन किया गया सुरक्षा के दृष्टि से बेरिकेटिंग किया गया है। जल निकासी हेतु सम्पवेल में पंप लगातर संचालित है। शहर के अन्य स्थल पर जल भराव जैसी स्थिति निर्मित हुई है, जिसका तत्काल समाधान कराया गया है। निगम आयुक्त के द्वारा निरंतर तीन पाली में सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी तैनात रखने एवं निगरानी हेतु स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहु, पार्षद महेश वर्मा, संतोष मौर्या, जोन आयुक्त अजय राजपूत, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थिति रहे.