पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पति नौकरी से बर्खास्त, चुपचाप कर लिया था दूसरी शादी

पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पति नौकरी से बर्खास्त, चुपचाप कर लिया था दूसरी शादी

वाड्रफनगर l एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में पदस्थ था। उसको पहली पत्नी की शिकायत पर बर्खास्त कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक की पहली पत्नी ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी थी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया। शिक्षक मुमताज अंसारी पर आरोप था कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की, जो कि शासकीय सेवा नियमों और वैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।इसके पहले भी एक ऐसा ही मामला बिलासपुर के उस्लापुर से सामने आया था। जब राज्य महिला आयोग की 18वीं जनसुनवाई में अध्यक्ष किरणमयी नायक एक मामले में पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ रहने वाले शिक्षक को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ से की थी।उसलापुर निवासी शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते हुए एक अन्य शादीशुदा महिला के साथ रहना शुरू कर दिया था। शिकायत मिलने पर महिला आयोग ने सुनवाई की और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।