ग्राम पंचायत खोपली एवं  करगाडीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा परिसर भ्रमण कर सदन की कार्यवाही देखा

ग्राम पंचायत खोपली एवं  करगाडीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा परिसर भ्रमण कर सदन की कार्यवाही देखा

दुर्ग lदुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत खोलपी एवं करगाडीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज विधानसभा परिसर का भ्रमण किया और सदन की कार्यवाही देखा पंचायत प्रतिनिधियों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं एवं मंत्री मंडल  से सौजन्य मुलाकात की और  प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र के  विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। सरपंच एवं पंचों के सदस्यों ने विधानसभा परिसर के भ्रमण और सदन की कार्यवाही के अवलोकन के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक प्रेरणादायक अवसर रहा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की कार्यप्रणाली को निकट से देखने का अवसर मिलना गौरवपूर्ण अनुभव है।भ्रमण करने वाले में खोपली सरपंच मंजू वर्मा, करगाड़ीह सरपंच करण सेन   देवेंद्र कुमार भारती रमेश वर्मा दामिनी साहू शुभम वर्मा योगेंद्र साहू सुरेश यादव संगीता पटेल कमलेश्वरी साहू रंजना वर्मा नंदकिशोर मारकंडे सुलोचना सीरमोर जानकी साहू कल्याणी चंद्राकर  पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा प्रशांत कुमार अरुण चंद्राकर गजेंद्र चंद्राकर कुलमत सोनवानी लक्ष्मीनाथ नारंग गोदावरी कुमारी भारती संतोषी भारती पुराणिक राम साहू ओमप्रकाश सपहा पंकज भारती युवराज साहू जयंत कुमार साहू अरुण कुमार द्रोपती शंकर तुमन चंद्राकर मंगलदास रूपेंद्र कुमार साहू राज कुमारी यादव गणेश्वरी साहू पूजा साहू कौशल साहू राजेश्वरी साहू जामवंत गजपाल वीरेंद्र चंदेल गजानंद साहू खिलेश्वरी साहू गिरजाबाई बसंत साहू ने विधानसभा भ्रमण कियाl