मां लक्ष्मी गौ रक्षक सेवा समिति द्वारा 21 जुलाई से 29 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन 30 को भव्य कावड़ यात्रा

मां लक्ष्मी गौ रक्षक सेवा समिति द्वारा 21 जुलाई से 29 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन 30 को भव्य कावड़ यात्रा


भिलाई नगर ।   मां लक्ष्मी गौ रक्षक सेवा समिति भिलाई द्वारा 21 जुलाई से 29 जुलाई तक श्री राम वाटिका जोन 1 पोस्ट ऑफिस के सामने एनपीआर रोड खुर्सीपार  भिलाई में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है कथा वाचक के रूप में बाल व्यास तिलेंद्र महाराज जी मां बमलेश्वरी धाम राका डोंगरगढ़ होंगे ।
   30 जुलाई को भव्य कावड़ यात्रा जोन 1 मां  लक्ष्मी गौशाला से खुर्सीपार भ्रमण करते हुए धार्मिक ऐतिहासिक स्थल देव बलोदा तक प्रस्थान करेंगे मां लक्ष्मी गौ रक्षक सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष सुनील यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा प्रतिदिन होगी जिसमें 21 को भव्य कलश यात्रा एवं व्यास पूजन 22 को नारद मोह शिवलिंग की महिमा 23 को गुण निधि की कथा 24 को भगवान धुरमेश्वर महादेव वर्णन ,25 को अधक जन्म शिव रात्रि  की का महत्व 26 को सती चरित्र शिव विवाह, 27 को कार्तिकेय जन्म गणेश चरित्र, 28 को  नर नारायण के द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजा, 29 को शिव सहस्त्र नाम कथा विराम और हवन प्रसादी वितरण का आयोजन होगी ।
   मां लक्ष्मी गौ रक्षक सेवा समिति के उपाध्यक्ष मुरलीधर सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष रवि शंकर साहू सचिव मनीष कुमार सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील किया है कि सहपरिवार ईस्ट मित्र सहित पधार कर शिव महापुराण कथा का आयोजन को सफल बनाएं ।