दीपक भाटिया को कांग्रेस पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के संगठन प्रभारी बनाए गए

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी में संगठनात्मक मजबूती कवायद में लगी है । प्रदेश के निष्ठावान कांग्रेस को संगठन में पद दिया जा रहा है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन में मजबूती करने सेक्टर एवं ब्लॉक प्रभारी की नियुक्ति कर कांग्रेस पार्टी में नए चेहरे के साथ पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देते हुए आगामी समय के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने कार्य कर रहे है ।
वैशाली नगर विधान सभा के सबसे बड़े ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसनगर में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता दीपक भाटिया को ब्लॉक कमेटी के संगठन प्रभारी पर नियुक्त किया गया है । दीपक भाटिया को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में प्रभारी नियुक्त होने पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसनगर के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप प्रभारी अध्यक्ष मो रफीक ,आनंद डोंगरे सहित ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यकर्ता ने उन्हें बधाई दी है ।