दुर्ग जिले में मंदिर और मूर्ति खंडन से भड़का हिंदू समाज, छग बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में मंदिर और मूर्ति खंडन से भड़का हिंदू समाज, छग बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक द्वारा बजरंगबली मंदिर में तोड़फोड़ व लोगों के घरों के तुलसी चौरा को खंडित कर दिया गया। छत्तीसगढ़ बजरंग दल व लोगों द्वारा थाना घेराव के बाद अब्दुल शहजाद और सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  वहीं एक फरार है। आरोपी के खिलाफ धारा 298, 351(3), 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुरु घासीदास नगर वार्ड क्रमांक 23 में स्थित बजरंगबली मंदिर में तोड़फोड़ की गई। पुलिस को शिकायत में बताया गया कि पीपल पेड़ के नीचे बने चबुतरे में शिव मंदिर एवं अन्य जगह बने शिवजी का मंदिर तोड़फोड कर मूर्तियों को खण्डित कर दिया गया। वहीं लोगो के घर के सामने रखे तुलसी चौरा के गमलाें को भी तोड़ा गया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के पदाधिकारी व आम जनता ने जामुल थाना का घेराव कर दिया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब्दुल शहजाद और सरफराज को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जाता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, जिला मंत्री ऋतिक सोनी, जिला उपाध्यक्ष कमलजीत साव, जिला संयोजक अजय सेन, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, प्रिंस, रोहित साहू, करण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए।