दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर रिसाली में रुद्र महाभिषेक में हुए शामिल,क्षेत्रवासियों की सुख शांति और समृद्धि के लिए की प्रार्थना

दुर्ग lदुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर रिसाली आशीष नगर दुर्गा मंच में आयोजित सार्वजनिक रुद्राभिषेक हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रुद्र पाठ के मंत्रोच्चार और ॐ नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामना की।कार्यक्रम में रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, विपिन सिंह और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से ही क्षेत्र का विकास और समृद्धि संभव है। उन्होंने सभी नागरिकों से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का आह्वान किया।